

पंचायत सरकार भवन बलुआ में कर्मी की अनुपस्थित को लेकर मुखिया ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को दिया लिखित आवेदन।
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Apr-2023
- Views
कर्मी की अनुपस्थित को लेकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन देते मुखिया कन्दलाल मुर्मू।
हसनगंज - नवाज शरीफ
प्रखंड अंतर्गत बलुआ पंचायत के पंचायत सरकार भवन बलुआ में कार्यरत कर्मी की अनुपस्थित रहने को लेकर मुखिया कन्दलाल मुर्मू ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी स्नेह नंदनी को लिखित में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। जबकि लिखित आवेदन में कहां है कि पंचायत सरकार भवन बलुआ में प्रतिनियुक्त कर्मी अपने नियत समय से अनुपस्थित पाया गया है। मौके पर मुखिया ने लिखित आवेदन में लेखापाल सह आई०टी०सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, विकास मित्र, किसान सलाहकार यह सभी के बारे में आवेदन देकर विधिवत कार्रवाई की मांग की है। मौके पर बलुआ पंचायत के मुखिया कन्दलाल मुर्मू ने बताया कि पंचायत सरकार भवन बलुआ में कई दिनों से ताला लगी हुई है। जबकि पंचायत सरकार भवन में प्रत्येक दिन सभी कर्मी के लिए बोर्ड में लिखा गया है कि किस दिन किसका ड्यूटी है, लेकिन इसके बावजूद भी सभी कर्मी उपस्थित नहीं हो कर अनुपस्थित रहते हैं। जिसको लेकर कई बार मौखिक सूचना भी दिया गया कि सभी कर्मी पंचायत सरकार भवन बलुआ में उपस्थित होकर कार्य करें, लेकिन कोई भी कर्मी सुनने को तैयार नहीं है। जिसको लेकर आज सोमवार को पंचायत सरकार भवन बलुआ पहुंचे तो देखा कि सभी कर्मी में मात्र एक ही कर्मी उपस्थित पाया गया, बाकी सभी कर्मी अनुपस्थित मिला, जिसको लेकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन दिए हैं और चाहते हैं कि इस पर विधिवत करवाई हो सभी कर्मी पंचायत सरकार भवन में उपस्थित होकर कार्य करें। साथ ही कहा कि पंचायत भवन में कर्मी की अनुपस्थित रहने को लेकर पंचायत के जनता को अपनी कार्य को लेकर काफी कठिनाई होती है। मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी स्नेहा नंदनी ने बताया कि बलुआ पंचायत के मुखिया ने पंचायत सरकार भवन में अनुपस्थित कर्मियों को लेकर आवेदन दिए हैं, इस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव मौजूद रहे।

Post a comment