

विद्यालय के संपर्क पथ निर्माण के लिए मुखिया ने किया निरीक्षण
- by Pawan yadav
- 22-Nov-2022
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही परिक्षेत्र के भेड़मारा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चारदीवारी, मुख्य गेट व विद्यालय के संपर्क पथ के निर्माण हेतु पंचायत के मुखिया अनवर आलम, पंचायत तकनीकी सहायक संजय कुमार, पीआरएस संजय कुमार ने विद्यालय का निरीक्षण किया। इस संबंध में मुखिया अनवर आलम ने कहा की उनकी पहली प्राथमिकता पंचायत के सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों की व्यवस्था को सुदृढ़ करना है.इसी के तहत वे पंचायत के अंदर पड़ने वाले विद्यालयों का सौंदर्यकरण पंचायत स्तर से करवा रहें। ताकि बच्चें ज्यादा से ज्यादा स्कूल की तरफ आकर्षित हो और उनमें विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा समय गुजरने व विद्या अध्यन की जागृति हो। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो कमरूल हक, सुमन सौरभ, सीताराम यादव, स्थानीय ग्रामीण मो आमिर, मो सोनारुद्दीन, नईम अख्तर आदि मौजूद थे।

Post a comment