मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक लूटने पहुंचा अपराधी - गार्ड ने विरोध किया तो दाग दी गोली, जांच में जुटी पुलिस


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक में लूटपाट करने पहुंचे थे बेखौफ अपराधी. जहा बैंक गार्ड ने गेट के पास रोका और विरोध किया तो गार्ड को गोली मारकर घायल कर दिया. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती, साथ ही अपराधियों ने गार्ड का राइफल भी लेकर फरार हो गया. इधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.


बताया जा रहा की कांटी थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े हथियार बंद अपराधियों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम देने पहुंचा था जहा बैंक गॉर्ड के द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने गार्ड को गोली मार दी, वही गोली लगने से गार्ड की स्थिति नाजुक बताई जा रही है जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालाकि बैंक से लूट की बात सामने नही आ रही है.


इधर मामले में सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया की पांच अपराधी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे, लेकिन बैंक गार्ड ने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने उनके पैर में गोली मार दी, हालाकि अपराधी उनका राइफल लेकर भाग निकले, सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है,

  

Related Articles

Post a comment