धनही गांव की मजदूर की बेटियां क्रिकेट व भारोत्तोलन खेल के क्षेत्र में देश-दुनिया में नाम कमा रही





सुगौली के जूनियर वर्ग के बिटिया खेलो इंडिया प्रतियोगिता अपनी प्रतिभा दिखाते हुए सातवाँ स्थान प्राप्त किया।पटना में चल रहे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।यह आयोजन  18 से 24 फरवरी तक चलेगा। खेलो इंडिया प्रतियोगिता के तहत सीनियर,जूनियर एण्ड यूथ नेशनल रैंकिंग वीमेंस वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट में सुगौली के धनही गाँव निवासी और एमजेके यूथ क्लब की प्रतिभावान खिलाड़ी देवी कुमारी ने जूनियर वर्ग के 45 किलो ग्राम में हिस्सा लिया।जिसमे उसने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए सातवाँ स्थान प्राप्त किया।दर्जनों की संख्या में खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए देवी ने यह स्थान हासिल किया।उसने इस मुकाम तक पहुंच कर अपने परिवार, क्षेत्र और जिला को गौरवान्वित किया है।अंधेरे की गुमनामी से उभरती यह खिलाड़ी मजदूर वर्ग की बिटिया है। नगर पंचायत के धनही गांव की लड़कियां क्रिकेट के खेल से लेकर भारोत्तोलन के क्षेत्र में देश-दुनिया में नाम कमा रही है।नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 के मजदूर परिवार देवनारायण सहनी की 14 वर्षीय पुत्री देवी कुमारी 6 भाई बहनों में दुसरे नंबर पर है।जो शहर के पंडित दीनदयाल बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की नवीं  क्लास की छात्रा है।पिता ट्रकों से गिट्टी,बालु उतारने का काम करते है तो बड़ा भाई तामिलनाडु मे मजदूरी का काम करता है।जिससे परिवार का मुश्किल से भरण-पोषण होता है।इस फटेहाली में भी बगल के महारानी जानकी कुंवर स्टेडियम में स्थानीय ग्रामीण रुसतम आलम,बादल कुमार और सेटू कुमार से भारोत्तोलन के तकनीक से भार उठाने के तरीके सीखती है।जहां सुविधा और संसाधन का घोर अभाव है।इन्हीं सामानों से पिछले छह महीने से प्रैक्टिस करती आ रही है।वही इस कामयाबी पर मुख्य पार्षद नासरीन अली, समाजसेवी भाई अली हसन,उप मुख्य पार्षद सरीता कुमारी,भाजपा क्षेत्रीय प्रभारी विकास कुमार शर्मा सहित लोगों ने सुगौली के इन उभरते सितारों के आगे और ऊंचाई पर जाने के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की है और बधाई दिया है।

  

Related Articles

Post a comment