जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस की समीक्षात्मक बैठक की


मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई. बैठक में लिंफेटिक फाइलेरिया से बचाव, एहतियाती सावधानी, इलाज एवं जागरूकता संबंधी विंदुओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया.


बैठक में अवगत कराया गया कि ‌सिविल सर्जन खुद शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण कर सर्वे कार्य की समीक्षा करें तथा प्रगति लायें। लिंफेटिक फाइलेरिया से संबंधित प्रखंडवार संचालित सर्वे  का सही तरीके से संपादन कराने तथा इसकी समुचित नियमित मानिटरिंग की आवश्यकता पर बल दिया। 10 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक का जागरूकता अभियान चलेगा। 26 27 एवं 28 फरवरी को स्कूलों में बच्चों को जागरूक करना है। खाली पेट में यह दवा नहीं खिलाना है तथा दवा खाने के बाद एक गिलास पानी पी लेना है। इन एहतियाती उपायों से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षकों को भी अवगत कराने का निर्देश दिया.


निम्नलिखित व्यक्ति को छोड़कर सभी व्यक्ति को दवा खिलाना है-

2 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चे, गर्भवती महिलाएं, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति, एक सप्ताह की धात्री महिला.


फाइलेरिया की 3 प्रकार की दवा खिलाई जाती है।  3 साल तक दवा खाने से फाइलेरिया के संक्रमण से बचा जा सकता है। 

प्रत्येक प्रखंड में चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बैठक करने तथा आशा एवं एएनएम को सक्रिय एवं तत्पर करने को कहा गया। साथ ही ‌ सेविका सहायिका तथा जीविका का भी सहयोग लेने का निर्देश दिया गया।


मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अंतर्गत महिलाओं में होने वाली सर्वाइकल कैंसर बीमारी से बचाव हेतु ह्यूमन पेप्लोमावायरस 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं को एचपीवी के टीका से टीकाकृत कराया जाना है इस हेतु राजस्थान से मुजफ्फरपुर जिला को कुल 660 डोज उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए सरकारी विद्यालयों का चयन कर 9 से 14 आयु वर्ग की बालिकाओं की सूची तैयार की जाएगी । प्राप्त सूची को एचपीवी पोर्टल पर पंजीकृत करना है ।इसमें प्रथम प्राथमिकता 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं को दिया गया है। प्रत्येक चयनित विद्यालयों से दो शिक्षक को नोडल के रूप में चयनित करना है जिसमे एक पुरुष और एक महिला शिक्षक होंगे। लक्षित आयु वर्ग के प्रत्येक वर्ग से वैक्सीन एंबेसडर का चयन करना है। जिला टीकाकरण स्थल जिला अस्पताल है श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं जिला अस्पताल मुजफ्फरपुर में संचालित होगा.


एएनसी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने गायघाट, बंदरा, बोचहा, मुसहरी, मीनापुर, मरवन एवं मोतीपुर के चिकित्सा पदाधिकारी को सुधार लाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी को एएनएम एवं आशा के कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा कर प्रभावी प्रगति लाने का निर्देश दिया, साथ ही मरीजों के प्रति संवेदनशील एवं मानवीय दृष्टिकोण की आवश्यकता पर बल दिया.


टीबी उन्मूलन की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने मुसहरी सकरा कुढ़नी ‌ को शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कैल्शियम टेबलेट, आईएफए टैबलेट ‌ एमसीडी स्क्रीनिंग में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया.


उन्होंने  अच्छे कार्य करने वाले पांच कर्मी को फरवरी की मीटिंग में सम्मानित कराने का निर्देश दिया ताकि अन्य कर्मी के लिए भी अनुकरणीय एवं प्रेरणा का स्रोत बन सके। बैठक में परवरिश योजना, मातृत्व वंदन योजना, कन्या उत्थान योजना, पोषाहार वितरण,आंगनबाड़ी केंद्रों पर नल जल का प्रबंध तथा बिजली का प्रबंध की भी समीक्षा कर एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया.


मुजफ्फरपुर ब्यूरो रिपोर्ट/रुपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment