जिलाधिकारी ने इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण।।


स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्धः डीएम ने कहा

पटना:-जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक द्वारा आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा केन्द्र निरीक्षण किया  गया। उन्होंने आदर्श परीक्षा केन्द्र बाँकीपुर बालिका+2  विद्यालय का निरीक्षण किया एवं परीक्षा संचालन का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से चल रही है। पटना जिला में 78 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा हो रही है। कुल परीक्षार्थियों की संख्या 76,992 है। आज यह विधिवत प्रारंभ हुआ है। परीक्षा 12 फरवरी तक चलेगी। सुगम एवं ससमय परीक्षार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए बेहतर प्रबंध है। स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा आयोजित करने के ज़िला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्था की गई है। मानकों के अनुसार दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षार्थियों की दो स्तरों पर फ्रिस्किंग की जा रही है। सीसीटीवी एवं वीडियो कैमरा से निगरानी हो रही है। उन्होंने निदेश दिया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निदेशों के अनुरूप इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा का संचालन सभी केंद्रों पर किया जाय। विहित प्रक्रिया की अनुपालन के लिए सभी वरीय पदाधिकारी नियमित निरीक्षण करें।। 

जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभी निदेशों का दृढ़ता से अनुपालन किया जा रहा है। परीक्षार्थियों के हित में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। 


जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आत्मविश्वास के साथ निर्भीक होकर स्वच्छ माहौल में परीक्षा देने की सलाह दी।


"स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी की गई है। परीक्षार्थी मेहनत पर भरोसा करें, आत्मविश्वास से एवं निर्भीक होकर कदाचाररहित ढंग से परीक्षा दें।".....जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक


इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक के साथ उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अमित कुमार, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, पटना लोकेश कुमार झा एवं अन्य भी उपस्थित थे।।

  

Related Articles

Post a comment