जिलाधिकारी ने सभी कोषांग वार निर्वाचन की अन्तिम रूप से तैयारी की समीक्षा किया

सहरसा सरफराज खान


सहरसा:- समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगरपालिका सह जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कोषांगों के नोडल, वरीय पदाधिकारी सभी निर्वाची पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ प्रथम चरण के मतदान 18 दिसम्बर एवं मतगणना 20 दिसम्बर को होने की सूचना सभी उपस्थित पदाधिकारीयों को देते हुए सभी कोषांग वार निर्वाचन की अन्तिम रूप से तैयारी की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम म्टड के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी कियाशील म्टड के बैटरी की जाँच कर प्रतिवेदन देंगे। तथा यह सुनिश्चित करेगे कि किसी भी बैटरी का चार्जीग मिडियम से नीचे न हो ऐसा पाये जाने पर उसे तुरंत रीपलेस किया जाना है। सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यार्थियों को चौबीस धंटे के अन्दर निर्वाचन कार्यक्रम की तैयारी की सूचना देते हुए तामिला प्रतिवेदन सुरक्षित रखेंगें। एनआईसी के नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि डाटा बेस में लगभग पैतालीस कर्मियों को रिपलेस करने की आवश्यकता है। बैठक के क्रम में यह भी निर्देश दिया गया कि नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के मद्देनजर सभी पदाधिकारियों, कर्मियों का अवकाश 11 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक रद्द करने संबंधी निर्गत करने हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। ईभीएम कलस्टर एवं कलस्टर प्रभारी को चिन्हित किये गये सूची को अद्यतन करने का निर्देश सभी निर्वाची एवं म्टड कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया गया। कार्मिको का डाटाबेस अद्यतन कर सभी कार्मिको का एक अतिरिक्त प्रशिक्षण 12 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक देने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्रजगृह एवं मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस कोषांग से संबंधित नोडल वरीय प्रभारी पदाधिकारी को आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment