

वृद्ध को धक्का मारकर ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Jan-2023
- Views
*प्रशान्त कुमार/ नेहा कुमारी*
*बेगुसराय बिहार*
बेगुस्ता के बखरी बाजार अम्बेडकर चौक पर एक वृद्ध को चार चक्का गाड़ी से ठोकर मारकर चालक गाड़ी लेकर भाग गया।
बताया जाता है कि राटन चक्करघट्टी निवासी लखन यादव को बखरी अम्बेडकर चौक पर लाल रंग की बेगनार BR09 W 6693 नम्बर की गाड़ी पीछे से धक्का मार कर ड्राइवर,गाड़ी सहित भाग गया।
लखन यादव बखरी बाजार से वापस अपने घर जाने के लिए खगड़िया बस स्टैंड जा रहे थे, उसी समय बाजार की तरफ से ही आती हुई गाड़ी धक्का मारते हुए खगड़िया की ओर भाग गया। जख्मी लखन यादव के दोनों पैर में फ्रैक्चर हो गया है, पीड़ित के परिजन द्वारा बखरी थाना में घटना की जानकारी दे दिया गया है, पुलिस छानबीन में जुट गई है।

Post a comment