STET परीक्षा के अभ्यर्थियों से उनकी परीक्षा में कम नंबर आने की बात बोलकर ठगी करने वाला गिरोह को आर्थिक अपराध इकाई ने धर दबोचा।।


पटना:-आर्थिक अपराध इकाई साइबर अपराध की रोक-थाम हेतु बिहार पुलिस की नोडल एजेंसी एवं विशिष्ट इकाई है। आर्थिक अपराध इकाई के अन्तर्गत साइबर सेल लगातार आम जनों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करता है, तथा समय-समय पर साइबर

अपराध का नियमित रूप से अनुश्रवण एवं आवश्यक मार्गदर्शन किया जाता है।सूचना प्राप्त हुई कि नवादा जिलान्तगर्त थाना शाहपुर ओ०पी० में कुछ साइबर अपराधी

सक्रिय है, एवं विगत दिनों हुई STET परीक्षा के अभ्यर्थियों से उनकी परीक्षा में कम नंबर आने की बात बोलकर ठगी कर रहे हैं, साथ ही लोन दिलाने के नाम पर भी विभिन्न लोगों को कॉल करके ठगी कर रहे हैं।

आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा इस सूचना पर एक टीम गठित की गयी। इस टीम के द्वारा नवादा पहुॅच कर किये गये सत्यापन में यह ज्ञात हुआ कि 1 शिशुपाल कुमार एवं 2.

कन्हैया प्रसाद साईबर ठगी का संगठित गिरोह चलाते हैं एवं अपने अन्य सहयोगियों 3. सुबोध

राउत, पिता- डोमन राउत, 4. चंदन कुमार, पिता- स्व० गोरेलाल प्रसाद, 5 फर्जी सिम बेचने

वाला मोबाईल दुकानदार गौतम साह, पिता- बालगोविन्द साह, नेहा टेलीकॉम का मालिक, 6.

मोमो का दुकान चलानेवाला श्याम सुंदर उर्फ बिट्टू, पे० स्व0 महादेव महतो, 7. प्रियांशु कुमार

एवं 8. हिमांशु कुमार 9 कृष्ण मुरारी एवं अन्य के साथ मिलकर साईबर अपराध के माध्यम से

आम जनों से ठगी का काम करते हैं। इस क्रम में स्थानीय पुलिस के सहयोग से साइबर

अपराध से संबंधित संगठित गिरोह के निम्न सदस्यों को गिरफ्तार किया गया-

गिरफ्तारी -

1. शिशुपाल कुमार 2. कन्हैया प्रसाद 3. श्याम सुंदर उर्फ बिट्टू 4. कृष्ण मुरारी

बरामदगी-

01. स्मार्ट एवं कीपैड मोबाईल - 11 अदद्

02. नगद – 5,50,000 /- रूपये

03. STET परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की सूची जिसमें अभ्यर्थियों के मोबाईल

नम्बर एवं रौल नम्बर अंकित है।

04. लोन हेतु झाँसा देने से संबंधित मोबाईल नम्बर / डाटा ।

उल्लेखनीय है कि संगठित गिरोह के सदस्यों द्वारा देष के अन्य राज्यों में पूर्व में

किये गये साइबर ठगी से संबंधित मामले भी एन. सी०आर०पी० साइबर पोर्टल पर पाया गया है,

जिस संबंध में संबंधित राज्यों को सूचित किया जा रहा है।।

  

Related Articles

Post a comment