पूर्व विधायक ने केंद्रीय बजट 2024 -25 को देश व बिहार राज्य के आधारभूत संरचना के विकास के लिए बताया लाभकारी ।


बिहार राज्य के लिए 57.5 हज़ार करोड़ रुपए के पैकेज का प्रावधान किए जाने को बताया हितकारी कदम।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर ( हसनपुर/बिथान ) - केंद्रीय बजट 2024-25 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जद यू के मुख्य प्रवक्ता राजकुमार राय ने कहा कि केंद्रीय बजट 2024-25 देश व बिहार राज्य के आधारभूत संरचना  के हित के दृष्टिकोण से काफी संतुलित व लाभकारी है । उन्होंने कहा की केंद्रीय बजट 2024 -25 में एक तरफ जहां देश की आधारभूत संरचना के विकास के लिए  सार्थक पहल किया गया है। वहीं कृषि,रोजगार,सामाजिक न्याय,उत्पादन और सेवा,ऊर्जा,शहरी क्षेत्र विकास,इन्फ्रास्ट्रक्चर,इनोवेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट  के क्षेत्र में भी आमलोगों के हित को देखते हुए कई प्रावधान किए गए है।साथ ही बिहार राज्य के लिए 57.5 हज़ार करोड़ रुपए के पैकेज का प्रावधान किए जाने को भी उन्होंने काफी हितकारी कदम बताया। इसके तहत हाईवे के लिए दिए गए 26 हज़ार करोड़ रुपए से पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे ,बक्सर - भागलपुर एक्सप्रेस वे,बोधगया - राजगीर,वैशाली व दरभंगा को एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा।पावर प्लांट के लिए 21 हज़ार करोड़ रुपए,बाढ़ से आपदा के लिए 11.5 हज़ार रुपए के अलावा गंगा नदी में दो ब्रिज,पर्यटन के क्षेत्र अंतर्गत राजगीर में सप्तऋषि कॉरिडोर के निर्माण हेतु,बोधगया में महाबोधी कॉरिडोर के निर्माण एवम नालंदा में पर्यटन के  विकास हेतु राशि,नए मेडिकल कॉलेज व एयरपोर्ट की स्थापना व बिहार सिंचाई योजना के तहत भी राशि का प्रावधान किया जाना बहुत महत्वपूर्ण है।पूर्व विधायक ने वर्त्तमान केंद्र सरकार के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में तरक्की किए जाने के लिए कृतसंकल्पित होने की बात कही। उन्होंने केंद्र की एनडीए सरकार के सबका साथ सबका विकास की नीति के सिद्धांत को देश के सभी राज्यों के विकास के लिए बहुत लाभकारी बताया।

  

Related Articles

Post a comment