

सरकारी स्कूल में बच्चों का संवर रहा भविष्य निजी स्कूल की तरह मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
- by Pawan yadav
- 01-Dec-2022
- Views
पूर्णिया:-आप सरकारी स्कूल के बारे में हमेशा कोई न कोई कमी की बात सुनी होगी। लेकिन एक ऐसा एक ऐसा सरकारी विद्यालय है जो निजी विद्यालय को टक्कर दे रहा है।
प्राइवेट स्कूल की तरह गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई हो रही और बच्चों का भविष्य संवर रहा है। यह अन्य स्कूलों के लिए नजीर पेश कर रहा है। ये है पूर्णियां जिले के धमदाहा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय डकैता बीएमसी। जहां निजी विद्यालय की तरह पठन पाठन हो रहा है। यहां पूरे यूनिफॉर्म में अनुशासन के साथ बच्चे पढ़ाई करते हैं। बच्चे मेधावी हैं और लगन के साथ मेहनत करते हैं। बच्चों का कहना है कि हम लोग प्रत्येक दिन इसी स्कूल में आकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि हम लोग सभी बच्चे को ध्यान पूर्वक पढ़ाते हैं। बच्चे को इस मुकाम तक लाने में काफ़ी मेहनत करना पड़ा है बच्चों के अभिभावकों का भी काफ़ी सहयोग रहा है। वही मध्य विद्यालय डकैता बी एम सी के प्रधानाचार्य गजेंद्र पासवान के बारे में बताया कि हम इस स्कूल को निजी स्कूल की तरह बनना चाहते हैं ताकि हमारे स्कूल के बच्चे इस स्कूल में आकर सही ढंग से पढ़ सके। स्कूल के सभी शिक्षक मिलकर गाइड लाइन के तहत स्कूल का संचालन करते हैं।

Post a comment