बेगुसराय बखरी थाना क्षेत्र के मोबाईल दुकान से चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर उदभेदन, दो कर गिरफ्तारी के साथ 66 सौ रुपया4 मोबाईल बरामद ।।

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगुसराय बखरी थाना क्षेत्र के मोबाईल दुकान में चोरी की घटना को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले को उद्वेदन कर दो चोरों को गिरफ्तार कर 66 सौ रुपया और 4 मोबाइल बरामद कर लिया है। मोबाइल दुकानदार के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया उसके बाद बखरी थानाध्यक्ष बखरी ने सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले का जाँच पड़ताल किया गया, जिसमें दुकानदार ने बताया कि 85 हजार रूपया और 4 मोबाईल की चोरी की गई है। दुकानदार के लिखित आवेदन के आधार पर बखरी थाना कांड सं0-364/23 धारा -457/380 भा0द0वि0 के अन्तर्गत कांड  दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।  बखरी थाना पुलिस की पुलिस  टीम ने सूचना आसूचना संकलन एवं सी०सी०टी०वी० फुटेज को जांच करते हए मोबाईल चोरी कांड  में संलिप्त अपराधियों की पहचान की गयी। चोरी की घटना में संलिप्त चोर नीरज कुमार पिता रामनाथ पासवान,गुड्डू  कुमार पिता उमेश पासवान दोनों बखरी थाना के घाघरा गांव निवासी है गिरफ्तार किए गए चोर से 4.मोवाईल और 66 सौ रूपया भी बरामद किया गया। जांच में यह भी पता चला कि नीरज कुमार उस मोबाईल दुकान पर पहले काम करता था। पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछताछ के क्रम में दोनों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया।

  

Related Articles

Post a comment