

हसनगंज थाना प्रांगण में जब्त शराब को नष्ट किया गया।
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Jul-2023
- Views
हसनगंज थाना प्रांगण में शराब नष्ट दौरान मौजूद सीओ व थानाध्यक्ष।
हसनगंज. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर हसनगंज थाना प्रांगण में कुल दो कांड में जप्त 08 लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया. मौके पर थाना प्रांगण में सीओ उदय प्रसाद व थानाध्यक्ष अनीस कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में कुल दो कांड में जप्त देशी शराब का विनष्टीकरण किया गया. जिसमें की थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से जप्त की गई कुल दो कांड में 08 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया. मौके पर शराब को थाना परिसर में एक गोल सा गड्ढा खोदकर जमीन के नीचे बहा कर नष्ट किया गया. इस अवसर पर एसआई तान्या कुमारी सहित पुलिस बल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट--- नवाज शरीफ

Post a comment