सड़क निर्माण विभाग संग स्थानीय प्रशासन व सैकड़ों पुलिस बल के जवानों ने सडक के किनारे के अतिक्रमण को हटवाया




मोतिहारी:--सुगौली नगर परिषद के शहरी क्षेत्र से होकर गुजरने वाली एनएचआई के निर्माण को लेकर सोमवार को सड़क निर्माण विभाग और स्थानीय प्रशासन के साथ सैकड़ों पुलिस बल के जवानों ने सडक के किनारे के अतिक्रमण को हटवाया। सोमवार कों एन एच आई के इंजीनियर प्रवीण कुमार, इंजीनियर सुनील कुमार मंडल, सेफ्टी अफसर, संजय कुमार छाया,थाना के एसआई दिलीप कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी नेहा कुमारी और मोतिहारी से आए सेंकड़ों की संख्या मे महिला पुरुष पुलिस बल के जवानों ने सुगौली बस स्टैंड चौक से लेकर हीरों होंडा एजेंसी तक एशियन हाईवे 527 डी के दोनों तरफ सड़क के किनारे कच्चे पक्के मकान झोपड़ी करकट नुमा घर को तोड़ कर खाली कराया गया। एनएचआई के अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सड़क को ऊंची करण और चौड़ी करण करते हुए बनाना है।शहर की गलियों से एनएच तक आने वाली एप्रोच रोड को बनाना है। यात्री सुविधाओं के लिए सड़क के दोनों किनारे वाहन पार्किंग और बस पडाव की व्यवस्था कराई जाएगी।लोकल सर्विस रोड बनाए जाएंगे। जिसके लिए स्थानीय प्रशासन का पूरी तरह से मदद मिल रहा है। सड़क किनारे के लोगों को अपनें निजी जमीनों मे ही अपने मकान दुकान बनाने चाहिए.जिससे आवागमन सुविधा जनक तरीके सें हो सकें।टीम नें बस स्टैंड चौक,आजाद चौक और ताज चौक क्षेत्र के सड़क के दोनों किनारो की सफाई की गई और काम पुरा होने तक आवश्यकता अनुसार यह काम किया जायेगा।

  

Related Articles

Post a comment