मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता की सफलता को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी आरती की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई

रक्सौल- सोमवार को अनुमंडल परिसर स्थित अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में 23 मार्च को होने वाले मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता की सफलता को लेकर अधिकारियों की एक बैठक अनुमंडल पदाधिकारी आरती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान बैठक में डंकन अस्पताल के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आगामी 23 मार्च को होने वाली मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी आरती ने कहा कि प्रतियोगिता में दो किलोमिटर व पांच किलोमिटर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन होगा जो बाइपास स्थित आइ के मॉडल स्कूल से प्रारंभ होकर बाइपास रोड स्थित धर्मकांटा तक जायेगी। दौड़ प्रतियोगिता सुबह 6:30 बजे शुरू की जायेगी। मौके पर आइसीपी प्रबंधक प्रवीण कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, हरैया ओपी प्रभारी पंकज कुमार, मनरेगा पीओ रमेन्द्र कुमार, डंकन अस्पताल के पदाधिकारी, एसडीएच रक्सौल के डॉ अमीत जायसवाल, युनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, सब इंस्पेक्टर कुमारी एकता सागर, एसएसबी के निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment