

रूद्राक्ष का पौधा नगर थाना के शिव मंदिर प्रागंण के प्रांगण में रोपण कर नव बर्ष के मौके पर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Jan-2023
- Views
मोतिहारी:--पर्यावरण को बचाने के लिए अपने मोतिहारी को हरा भरा बनाये रखने के संदेश के साथ रूद्राक्ष का पौधा रोपण किया गया नगर थाना के शिव मंदिर प्रागंण में समाज सेवी पर्यावरण वीद केशव कृष्णा एवं नगर थाना प्रभारी विश्व मोहन चौधरी के द्वारा थाना प्रभारी ने कहा जिस तरह केशव कृष्णा जैसे लोग पर्यावरण को बचाने के लिए पुलिस की तरह दिन रात सेवा कर रहे हैं इसे सुरक्षित रखने के लिए हर युवा , नवजवानों को अपने शहर के सुरक्षा हेतु आगे आने होगें आज वर्ष की शुरुआत के दिन खुद से वादा करें सभी अपने मोतिहारी जो देश के सबसे प्रदुषित शहर है इस कलंक को मिलकर मिटायेंगे अधिक पौधे लगायेंगे और सुरक्षित शहर बनायेंगे इस अवसर पर मंदिर के पुरोहित विमलेशमिश्रा, कमलेश मिश्रा, हरि सिंह, विनय कुमार सिंह, सोनु कुमार, एवं योग प्रशिक्षिका विनिता कुमारी यादव उपस्थित रहीं

Post a comment