

विधायक ने जिला स्कूल में वैराग्य भवन के निर्माण के लिए भूमि आवंटित करने की मांग बंद ट्रामा सेंटर खोलने की अपील
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Jul-2023
- Views
सप्तदश बिहार विधानसभा के नवम सत्र में सदर विधायक विजय खेमका ने सदन में शून्य काल के माध्यम से पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में आधुनिक उपकरण एवं सभी सुविधा से लैस बंद पड़े ट्रामा सेंटर को चालू करने की मांग की। विधायक ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से बेलोरी स्थित अंचित साह उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान की चहारदीवारी के निर्माण की ओर ध्यान दिलाया। खेमका ने सदन में गुलाबबाग मेला ग्राउंड में लंबित पार्क विकास योजना के लिए मेला ग्राउंड की जमीन को सैरात भूमि से बाहर करने का सदन में निवेदन किया विधायक ने सदन में तारांकित प्रश्न के माध्यम से नगर के मध्य विद्यालय विवेकानंद पल्ली स्कूल भवन का जीर्णोद्धार तथा ईस्ट ब्लॉक स्थित महाराजपुर रामपुर पंचायत के क्रमशः उत्क्रमित उच्च विद्यालय के चहारदीवारी निर्माण का मंत्री से प्रश्न उठाया। विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बीसवीं सदी के महान संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस महाराज की याद में जिला स्कूल पूर्णिया में वैराग्य भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने की मांग की। विधायक ने पंचायत हरदा कवैया में ठाढ़ा बस्ती से श्यामू मुसहरी - मिल चौक तक सड़क निर्माण की याचिका सदन में दिया।

Post a comment