

मुख्यमंत्री सड़क योजना प्रावि गांधी ग्राम सड़क कार्य का शिलान्यास विधायक ने नारियल चढ़ा कर किया . कहा विधानसभा में हर क्षेत्र का किया विकास
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Jul-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी विधानसभा के बरारी प्रखंड में पूर्वी बारीनगर पंचायत के वार्ड-11 गाँधी ग्राम में वार्ड सदस्य विभूती कुमार की अध्यक्षता एवं जदयु अध्यक्ष मनोज कुशवाहा के संयोजन में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का शिलान्यास विधायक विजय सिंह निषाद ने फीता काटकर नारियल चढ़ा कर किया . विधायक विजय सिंह निषाद ने बताया कि पूर्वीबारीनगर पंचायत के वार्ड 11 प्राथमिक विद्यालय गांधी ग्राम से शंकर पंडित के घर होकर गंगा दार्जलिंग रोड तक नाला एवं पीसीसी ढलाई प्राक्कलित राशि 14,99,990 से निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया . यह सड़क एवं नाला निर्माण से बसे हुए लोगों को काफी सहुलियत होगी. उन्होंने कहा कि याद किजिये 2005 के पहले का बिहार कैसा भयावह स्थिति में था . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार प्रदेश के कोने कोने में विकास कर बिहार की जनता को भयमुक्त शासन देने का काम किया है . भतोश के एनडीए सरकार में लूट की छूट नही हैं . उन्होंने जनता से बताया कि आपका विधायक पाक एक साफ है एक भी केश मुकदमा नही है . काम करना मेरी जिम्मेदारी है . प्रखंड जदयु अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने कहा कि तीन माह बाद विधानसभा चुनाव है जनता से अपील की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम को देखते हुए बरारी विधानसभा क्षेत्र से विजय सिंह निषाद को पुनः भारी मतों से जीताकर भेजना है ताकि आने वाली सरकार में ये मंत्री बनकर बरारी का विकास करेंगे . शिलान्यास मौके पर वार्ड सदस्य विभूति कुमार ने बुके देकर विधायक का स्वागत किया . मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी , बिरेन्द्र सिंह , मुखिया प्रतिनिधि मसकूर आलम , उपमुखिया त्रिपुरारी कुंवर , अनिल महतो , नीरू पंडित , खीरु पंडित , बंटी पंडित , पैकन अध्यक्ष मो इसमाईल , दीपक कुमार , संजय चौधरी , ज्योतिष पासवान सिंघेश्वर महतो , रवि कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे .

Post a comment