नवनिर्वाचित सांसद ने गुरुद्वारा में शीश नवा आशीष लिया . शिरोपा से सम्मानित किया गया
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Jul-2024
- Views
बरारी करिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत गुरु के चरण रज एतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढ़ागोला साहिब में मंगलवार को धन्यवाद यात्रा के दौरान नवनिर्वाचित सांसद तारिक अनवर ने गुरुद्वारा में गुरूग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाकर आशीष लिया . सांसद तारिक अनवर को प्रधान सरदार रंजीत सिंह ने गुरु मर्यादानुसार शिरोपा से सम्मानित किया . कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव को भी शिरोपा दिया गया . सांसद ने कहा कि गुरु की महिमा हैं उनका आशीष प्राप्त हुआ हैं जो जिम्मेवारी मिली हैं उसे पूरा करने में कतई नही रुकूंगा. क्षेत्र की समस्या से अवगत हूँ इसे दूर करने में लगा रहूंगा . एतिहासिक गुरुद्वारा को सिख सर्किट से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर कांतनगर भवानीपुर गुरुद्वारा को जोड़ना हैं . सांसद ने कढ़ाह प्रसाद ग्रहण कर विजिट बुक में सुखद पल मंतव्य दर्ज किया . मौके पर महासचिव एन सिंह , उपप्रधान अर्जन सिंह , कोषाध्यक्ष भगत सिंह , हेडग्रंथी भाई सुरजीत सिंह , प्रभु लाल पासवान , अल्तमस दीवान, सिमरन जीत सिंह , विक्रम पासवान , मो तनवीर आलम , राजद नेता देशगौरव , मो० आजाद , दिलीप कुमार ठाकुर सहित कार्यकर्ता समर्थक मौजूद रहे
Post a comment