प्रखंड के पंचायतों के जनप्रतिनिधि ने चौक चौराहा,गाँव में अलाव की व्यवस्था देने पर आपदा की सामुहिक बैठक में लिया निर्णय

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट 




प्रखंड के पंचायतों के जनप्रतिनिधि ने चौक चौराहा,गाँव में अलाव की व्यवस्था देने पर आपदा की सामुहिक बैठक में लिया निर्णय

कटिहार जिला के बरारी प्रखंडन्तर्गत सिक्कट पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया तनवीर के आवास कजरा गांव में मंगलवार को  शीत लहर को लेकर एक आपातकालीन बैठक पूर्व मुखिया मो० तनवीर की अध्यक्षता में की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्तमान एवं पूर्व मुखिया, सरपंच एवं जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में अपने स्तर से हर संभव अलाव की व्यवस्था चौक चौराहा एवं गरीबौ के लिए करेंगे ताकि गाँव के गरीब गुरबा को ठंड से थोड़ी राहत मिले. मो० तनवीर ने बताया कि आपदा की घड़ी में सभी को मिलकर गरीब, दुखियों, सड़क एवं फूटपाथ पर पड़े वैसे भिक्षुक की मदद कर मानवता का परिचय दे. यही मानव धर्म है. आपदा की बैठक में सुजापुर मुखिया मो० मिकाईल, सरपंच सत्येन्द्र कुमार पंडित,बैसागोविंदपुर मुखिया अब्दुल मतीन, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राम, काबर मुखिया प्रतिनिधि राज कुमार राजा, पंकज कुमार यादव, पूर्व मुखिया मो० मतिऊर रहमान,रमेश कुमार राणा, अमजद अलि, विनय कुमार, मो० तज्जमुल, सिकन्दर राय, दीपक कुमार गुप्ता, हेमंत कुमार सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

  

Related Articles

Post a comment