

जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने लगाए विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप... उग्र छात्रों ने कटिहार गेड़ा बाड़ी मुख्य सड़क को घंटो किया जाम
- by Ashish Pratyek Media
- 01-Feb-2023
- Views
कटिहार/नीरज झा:- प्रत्येक जिले मे अवस्थित जवाहर नवोदय विद्यालय अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर जहाँ चर्चा मे रहती है... वहीँ कटिहार के कोलासी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय मे भ्रष्टाचार को लेकर कटिहार गेड़ावाड़ी मुख्य सड़क जाम कर हंगामा कर दिया.... जवाहर नवोदय विद्यालय के आवासीय सैकड़ों छात्र छात्राओं ने स्कूल से निकल कर बैनर पोस्टर के साथ स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नेशनल हाईवे 81को जाम कर दिया ..हंगामा कर रहे छात्रों ने स्कूल प्रशासन पर मीनू के अनुसार छात्रों के व्यवस्था खाना और दवाई नहीं देने का आरोप लगाया... छात्र छात्रों के द्वारा उग्र प्रदर्शन कर रहे विद्यालय पर
किसी तरह पुलिस बल के समक्ष स्कूल प्रशासन ने घंटो वाद मान मनोवल कर जाम तोड़वाया गया... शिक्षक ने छात्रों के मामले को सिरे से किया खारिज करते हुए कहा मामला खाने का नहीं बल्कि सरस्वती पूजा में चंदा वसूली से जुड़ा है मामला.... दोनों तरफ से आरोप प्रयारोप लगाया जा फहमी है अब मामला जो भी हो जांच के बाद ही सामने आएगा कि बच्चे के द्वारा लगाया गया आरोप कितनी सच्चाई है और स्कूल प्रबंधन इस मामले में कितनी दोषी

Post a comment