बेगूसराय में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल, पुलिस समारोह स्थल चिन्हित कर कार्रवाई जुटी

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर

बेगूसराय में हर्ष फायरिंग का प्रचलन जोरों पर है हर्ष फायरिंग में लोगों की मौत भी हो रही है और हर्ष फायरिंग करने वाले गिरफ्तार भी हो रहे हैं उसके बावजूद भी बेगूसराय में लगातार हर्ष फायरिंग का सोशल मीडिया पर  वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जयमाला के समय लड़की के रिश्तेदार के द्वारा पिस्टल से हवाई फायरिंग की जा रही है। वायरल वीडियो बछवारा थाना क्षेत्र के बछवारा गांव की बताई जा रही है, जहां 24 फरवरी की रात शादी समारोह में जयमाला के वक्त स्टेज पर एक युवक के द्वारा हाथ में पिस्टल लेकर कई बार फायरिंग की जा रही है हालांकि वीडियो वायरल होते ही बछवारा थाना पुलिस वीडियो की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो पुलिस को भी मिली है फिलहाल पुलिस शादी समारोह किसके यहां आयोजित था और फायरिंग करने वाला युवक कौन है इसके बारे में जानकारी लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला व्यक्ति तेघड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है जो अपने रिश्तेदार के लड़की की शादी में शामिल हुआ था और जयमाला के वक्त फायरिंग करने लगा था। फायरिंग करने वाला युवक शादी समारोह में आर्केस्ट्रा पर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते भी दिख रहा है‌ फिलहाल पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि आखिर हर्ष फायरिंग में कई लोगों की जान लगातार जा रही है कई लोग घायल भी हो रहे हैं उसके बावजूद लोग हर्ष फायरिंग से बाज नहीं आ रहे हैं अब देखना होगा पुलिस कब तक पूरे मामले की जांच करती हैं और कब फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार करती है। हालांकि इस हर्ष फायरिंग वीडियो का प्रत्येक न्यूज़ लाइव पुष्टि नहीं करता है।

  

Related Articles

Post a comment