हसनपुर प्रखंड के चीनी मिल के अवकाश प्राप्त कर्मी पुनीत राउत के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर ।




अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर :- जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के हसनपुर प्रखंड स्थित सीही टोला पिरौना गांव निवासी  तथा मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड चीनी मिल हसनपुर के अवकाश प्राप्त कर्मी पुनीत राउत जी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।वे 60 वर्ष के थे। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में हृदयाघात से उनका निधन हो गया। बताया जाता है कि दिवंगत चीनी मिल कर्मी  के बड़े पुत्र चंद्रशेखर कुमार  बिहार सरकार के कृषि विभाग के अंतर्गत हसनपुर प्रखंड में कृषि सलाहकार के पद पर कार्यरत है एवं उनके छोटे पुत्र नवीन कुमार मुजफ्फरपुर जिला में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के अंतर्गत आनेवाले मनरेगा विभाग में पंचायत रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है। वहीं उनकी पुत्रवधू सुलोचना कुमारी बड़गांव गांव में भारतीय स्टेट बैंक की सीएसपी का संचालन करती है।उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए हसनपुर प्रखंड के वरिष्ठ कृषि सलाहकार सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा ने कहा कि वे एक मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के धनी व्यक्ति थे। उनकी स्थानीय समाज में एक अलग पहचान थी तथा वे हमेशा से सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेते थे। उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में हसनपुर चीनी मिल के प्रबंधक रविन्द्र कुमार तिवारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी हसनपुर इंद्र कुमार झा, पूर्व विधायक राजकुमार राय ,हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक प्रतिनिधि सह पूर्व प्रमुख बिभा देवी, राजद किसान सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद शंभूभूषण यादव, जद यू के जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार यादव,प्रखंड जद यू अध्यक्ष हसनपुर संजीव कुमार कुशवाहा, प्रखंड राजद अध्यक्ष हसनपुर सह देवड़ा पंचायत के मुखिया राम प्रमोद यादव,अहिलवार पंचायत की मुखिया ममता कुमारी, जिला परिषद सदस्य रणबीर राय, बड़गांव पंचायत के पंस प्रतिनिधि गौड़ी शंकर यादव,कृषि सलाहकार अजीत कुमार राउत,शिक्षक सुशांत यादव सुमित सहित स्थानीय  गणमान्य ग्रामीणों के नाम शामिल हैं।

  

Related Articles

Post a comment