

बरारी के महान गणितज्ञ अंग्रेजी के ज्ञाता 95 वर्षीय शिक्षक श्रीकिशोर सिंह के निधन से शोक की लहर दौड़ गई .
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Feb-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के नगर पंचायत बरारी के वार्ड संख्या पांच निवासी सह स्थानीय जागेश्वर उच्च विद्यालय गुरुबाजार के सेवानिवृत शिक्षक महान गणितज्ञ श्रीकिशोर सिंह 95 वर्ष की आयु में निधन वें अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गए है . उनके निधन पर प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को ऐतिहासिक काढ़ागोला गंगा घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए सैंकड़ों लोग उमड़ पड़े. उनके निधन में उनके पौत्र रवि सिंह ने बताया कि मेरे दादा जी महान गणितज्ञ थे. उच्च विद्यालय चापर हाट कटरिया में 1956 में गणित शिक्षक के रूप में ज्वाइनिंग किए।कलानंद उच्च विद्यालय गढ़बनेली पूर्णिया में 1960 से 1970 तक सेवा दिए। फिर 1970 में जागेश्वर उच्च विद्यालय में स्थानांतरण हुआ जहां 1995 तक इसी विद्यालय में अपने सेवा देकर सेवानिवृत हुए। उनके निधन पर उनके शिष्य डीएसपी वैदिक पाठक ने उन्हे पुष्पांजली अर्पित करते हुए कहा कि वे एक महान गणितज्ञ के साथ साथ अंग्रेजी के भी उत्कृष्ठ शिक्षक थे और उनके सच्चे मागदर्शक से आज उनके दर्जनो शिष्य ऊंचे ओहदे पर काबिज होकर समाज और राष्ट्र का नाम रौशन कर रहे है. . . .. विमल मालाकार ने कहा कि वे एक सच्चे गुरु के साथ महानतम फुटबॉलर भी थे. जो कि बंगाल के मोहन बगान जैसे टीम को चुनौती देने का काम करते थे. 73 वर्षीय सरदार कुलवंत सिंह ने बताया कि उनके निधन से शिक्षा के साथ साथ खेल जगत को भी अपूरणीय क्षति पहुंची है. उपमुख्य पार्षद अमन कुमार ने कहा कि श्री किशोर बाबू के बरारी के आर्यभट थे। उनके गणित पढ़ाने की कला अद्वितीय थी। शिक्षा को सरल रूप में देने एवं निशुल्क गरीबों को पढ़ाने एवं फुटबॉल में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता. उनके निधन से शिक्षा एवं खेल में अपूर्णीय क्षति हुई है।विधान पार्षद प्रतिनिधि राजीव कुमार भारती, पूर्व उपप्रमुख अमरेन्द्र सिंह संजु, पूर्व उपमुखिया सुजीत चौधरी, शिक्षाविद् भागवत भगत, ओमप्रकाश गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय भारती, जीतेन्द्र यादव, सांसद के स्थानीय प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह, लक्ष्मीपुर गुरुद्वारे के प्रधान प्रदीप सिंह, पूर्व प्रधान शनिंदर सिंह. एतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढ़ागोला साहिब प्रबंध कमिटि के प्रधान रंजीत सिंह , हरजीत सिंह , भगत सिंह , सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी चेयरमैन गोविंद सिंह. सीआईडी इंसपेक्टर वैदिक पाठक , एसडीए राजीव कुमार झा , गाँधी स्मृति भवन गुरूबाजार संस्था परिवारआदि ने गणितज्ञ श्रीकिशोर सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की .

Post a comment