

राजधानी में पर्व को लेकर शराब खपाने की थी तैयारी पटना पुलिस ने फेरा पानी।
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Oct-2024
- Views
बिहार में शराबबंदी के 8 साल पूरे होने के बावजूद भी शराब के धंधे में शामिल धंधे बाज शराब का अवैध कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं हालांकि पुलिस भी उन पर कार्रवाई करने से बाज नहीं आ रही है और इसी करी में पटना के पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित एक निजी अपार्टमेंट के गार्ड को गिरफ्तार किया है जिसके पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब के अनेकों ब्रांड की विदेशी शराब को बरामद की है। पुलिस गार्ड की निशान दही पर 1 लाख रुपये और गार्ड का मोबाइल को भी जप्त की है। इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पाटलिपुत्र राजकिशोर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है जिसमें भारी मात्रा में लाखों रुपए की विदेशी शराब को जप्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये से भी ज्यादा है साथ ही 1 लाख रुपये नगद और एक मोबाइल के साथ शराब विक्रेता गार्ड को भी गिरफ्तार किया गया है हालांकि इसका एक साथी फरार होने में सफल रहा है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।
बाइट--राजकिशोर कुमार थाना प्रभारी पाटलिपुत्रा।

Post a comment