

लारी गांव में एक ही रात चार घरों में चोरी 6 लाख नगद समेत लाखों के गहना ले गए चोर।
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Jan-2024
- Views
संजय सोनार की रिपोर्ट
अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के लारी गांव में बीती रात चार घरों में ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 6 लाख रुपए नगद व लाखों रुपए की गहने उड़ा कर ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार लारी गांव निवासी गोपाल शर्मा, सतीश शर्मा, भूपेंद्र नारायण पप्पू, व बेवी कुमारी, सुधा कुमारी के घरों में बीती रात चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया इसके बाद घर के कमरों में रखे गोदरेज तोड़कर गोदरेज में रखें लाखों रुपए नगद व लाखों रुपए के गहने लेकर चले गए ग्रामीणों की माने तो गांव के चारों कोनों पर यह चार घर अवस्थित हैं जहां चोरों ने एक ही रात चारों घरों को निशाना बनाया और चारों घरों से लाखों रुपए की संपत्ति नगद उड़ा लिए चारों घरों के गृह स्वामी लारी गांव में नहीं रहते थे। इसी का फायदा चोरों ने उठाया जानकारी के अनुसार गोपाल शर्मा के घर से लगभग एक लाख रूपये नकद व गहना, सतीश शर्मा के घर से लगभग एक लाख पचास हजार रुपए नगद व गहने, भूपेंद्र नारायण पप्पू के घर से लगभग तीन लाख रुपये नकद व लाखों रुपए के गहने बेबी कुमारी व सुधा कुमारी यह दोनों बहन के घरों से भी चोरों ने एक लाख रुपए नगद व लगभग एक लाख रुपए की गहने चोरी कर ली इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि लारी गांव के चार घरों में चोरी की घटना की जानकारी मिली है पुलिस मामले की तहकीकात को गई थी, गृह स्वामी के द्वारा आवेदन आया है। मामले की तहकीकात की जा रही है और पुलिस इस मामले पर अग्रेतर कार्रवाई करेगी।

Post a comment