कोर्ट के आदेश को नहीं मानते हैं ये थानेदार:- पीड़ित धर्मेंद्र कुमार

राजधानी में भू माफियाओ का आतंक जारी पुस्तैनी जमीन पर कब्जा कर मांग रहे 50 लाख की रंगदारी

बिहार में भूमाफियाओं का कहर आज से नहीं बल्कि पिछले कई दशकों से चला रहा है ,इसी कड़ी में पटना के खगौल थाना अंतर्गत एक व्यक्ति की थाने में गुहार नहीं सुनी जा रही है ।जिसका आरोप पीड़ित ने लगाया जा रहा है ।पीड़ित धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुस्तैनी जमीन पर भू माफियाओ ने कब्जा कर लिया । पीड़ित धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उसके दादा की प्रॉपर्टी जो की खगौल थाना के सगुना मोर में स्थित है और उनका पूरा प्लॉट 75 डिसमिल है जबकि 28 डेसिमल पर भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा है ! उन्होंने भूमाफियाओं का नाम बताते हुए कहा कि जयप्रकाश सिंह, कृष्ना सिन्हा ,अरविंद कुमार सिंह, राकेश तिवारी , एवं अन्य लोगों के द्वारा उनके जमीन पर कब्जा किया गया है। धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी रामजी सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर कई बार खगौल थाना  सहित कई पुलिस पदाधिकारी के कार्यालयो का चक्कर लगाया पर सभी जगह से यह कहा गया कि आप न्यायालय के शरण में जाए । इसके बाद धर्मेंद्र कुमार और उनके पिता न्यायालय के शरण में गये और न्यायालय से आदेश पारित किया गया कि उस जमीन पर किसी भी प्रकार का कोई भी निर्माण को रोका जाता है , बावजूद इसके भू माफियाओं ने धर्मेंद्र कुमार के 28 डिसमिल जमीन पर बाउंड्री वॉल करते हुए गेट लगा दिया इस पूरे मामले को लेकर धर्मेंद्र कुमार क्या कहते हैं पहले यह सुने !

संवाददाता :- दीपक कुमार 

  

Related Articles

Post a comment