

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की जान बचाने और अस्पताल पहुंचाने वालो को किया जाएगा पुरस्कृत! : सांसद ने राजभूषण चौधरी निषाद ने..
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Jan-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी की अध्यक्षता में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया.
सांसद ने सड़क पर वाहन परिचालन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की जान बचाने तथा त्वरित रूप से ससमय अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया. इसके लिए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करने तथा गुड सेमरिटन के तहत सरकारी प्रावधान के अनुरूप 10,000 की राशि से समारोहपूर्वक पुरस्कृत कराने को कहा. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के लिए वांछित ब्लड की जरूरत को पूरा करने हेतु आवश्यकतानुसार ब्लड बैंक बढ़ाने तथा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया.
उन्होंने वाहनों के सुगम एवं सुरक्षित परिचालन हेतु ब्लैक स्पाट चिह्नित कर वैसे जगहों पर सड़क सुरक्षा के तहत आवश्यक एहतियाती सावधानी एवं सतर्कता से अवगत कराने को कहा.
उन्होंने सड़क दुर्घटना के स्थल की पहचान करने एवं निगरानी करने का निर्देश दिया. बैठक में हिट एंड रन मामलों का निष्पादन करने, यातायात नियमों का पालन कराने तथा सड़क सुरक्षा के तहत आम लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता पर बल दिया.
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करने हेतु परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता रथ चल रहा है जो विभिन्न चौक चौराहों तथा मार्गो पर ऑडियो वाहन से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इसके लिए प्रत्येक वाहन का रूट लाइन तय कर भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है. इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग द्वारा जगह-जगह पर होर्डिंग संस्थापित कर यातायात नियमों से आम लोगों को अवगत कराया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग द्वारा आज जागरूकता रैली निकाली गई जो परिवहन कार्यालय से शुरू होकर समाहरणालय, आयुक्त कार्यालय, स्टेशन चौक होते हुए सिटी पार्क तक गया. रैली का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र ने किया।
बैठक में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन,वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Post a comment