देश में कोर्ट के सरकारी मेल पर कोर्ट को उड़ाने का धमकी मिला,जांच में जुटी पुलिस।।

देश से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जहां आज कोर्ट परिसर में अचानक डॉग स्क्वायड की टीम एटीएस की टीम और भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे और पूरे हाई कोर्ट की तलाशी ली गई। बता दे की सरकारी मेल पर कोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई थी। कौन सी कोर्ट उड़ने की धमकी दी गई है ऐसा मेल में नहीं लिखा गया था। इसके बाद यह सूचना पटना एसएसपी को हाई कोर्ट के द्वारा इस मेल की जानकारी दी गई और पटना एसएसपी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए काफी संख्या में पुलिस बल को पटना हाई कोर्ट के परिसर में भेज कर डॉग स्क्वायड की टीम और एटीएस की टीम के साथ सघन जांच अभियान चलाया गया हालांकि कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।


बता दे की मेल के माध्यम से किसी के द्वारा कोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई थी कहा जा सकता है कि यह खबर पूरे देश में आग की तरह फैल गया। इसकी जानकारी पटना एसएसपी को प्राप्त हुई पटना एसएसपी ने कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी  कृष्ण मुरारी प्रसाद के द्वारा पूरी टीम के साथ कोर्ट पहुंचकर पूरे परिसर की सघन जांच की गई जहां कुछ भी बरामद नहीं हुआ वही मेल भेजने वाले का भी पता लगाया जा रहा है।।

  

Related Articles

Post a comment