

रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुज़फ्फरपुर में तीन दिवसीय महायज्ञ की हुई शुरुआत
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Jan-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : आज दिनांक 15 जनवरी 2024 को सोमवार को प्रातः 8:30 बजे कलश शोभा यात्रा निकली जिसमे 301 कन्याओं ने कलश यात्रा में शामिल हुए. यह कलश यात्रा सीढ़ी घाट से शहर के रानीसती मंदिर चौक माता अनपूर्णा मंदिर चौक, सरैयागंज टावर होते-कंपनी बाग कर्बला होते हुए सिकंदरपुर तुलसी धाम पहुंचे 1:00 बजे से प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ यज्ञ प्रारंभ. संध्या 5:00 बजे हनुमान आराधना रात्रि 8:00 बजे महा आरती आयोजन किया जाएगा. यह यज्ञ आज व 16, 17 और 18 को महा भंडारण के साथ संपन्न होगा.
इस कार्यक्रम में आचार्य विष्णु कुमार शर्मा प्रधान पुजारी, मंदिर संस्थापको में डॉ रमेश कुमार केजरीवाल,अजीत अग्रवाल और डॉ.अरुण शाह ,पूर्व वार्ड पार्षद भोला चौधरी, समाज सेवी सुमित कुमार, अशोक कुमार, दीपू कुमार, संजय रजक, रवि कुमार, मीनाक्षी चौधरी, समेत सैकड़ों रामभक्त इस कलश यात्रा में शामिल हुए.

Post a comment