

सहजा में आग से एक ही परिवार के 8 मवेशी सहित तीन घर जलकर हुई खाक। समिति सदस्य एवं अंचलाधिकारी ने किया निरीक्षण।
- by Ashish Pratyek Media
- 10-Dec-2022
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के प्राणपुर अंचल के सहजा गांव में बीते रात्रि अगलगी की घटना में एक ही परिवार के 8 मवेशी सहित तीन घर जलकर खाक हो गई। घटना में पीड़ित परिवार को तीन लाख से अधिक क्षति पहुंची है। घटना का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। आग पर स्थानीय लोगों की मदद से काबू पाया गया। आग से पीड़ित मो मंजूर ने बताया कि उन्हें पता नहीं आग कैसे लगी उन्होंने बताया कि आग से वे सिर्फ अपनी जान बचा पाये जबकि घर के अंदर रखे सारे सामान आग में जलकर खाक हो गई। वहीं आग में 8 बकरी भी आग की भेट चढ़ गई। घटना को लेकर पीड़ित ने मनसाही थाने में आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पंचायत समिति सदस्य मो रफीक एवं मुखिया प्रतिनिधि ने प्राणपुर के अंचलाधिकारी नलिनी कांत के साथ घटनास्थल का मोयना किया और पीड़ित परिवार को आवश्यक मुआवजा देने की मांग की है।

Post a comment