

अरवल जिला का (टॉप 10) कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Mar-2025
- Views
अरवल वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर हर्ष फायरिंग तथा सोशल मिडिया पर अपलोड किये जाने वाले अपराधकृत की गहन मोनिटिरिंग की जा रही थी कि इसी क्रम में दिनांक-04.03.2025 को मालसलामी थाना को सूचना मिली कि सुमित कुमार उर्फ बौना उर्फ मिस्टो नामक लड़का जो भैसानी टोला के हैं महाशिवरात्री के जुलूस में देशी कट्टा और गोली का विडियो बनाकर सोशल मिडिया पर अपलोड किये हुए है। मोबाईल में विडियो फोटो रखकर लोगों को दिखा रहा है और धाक जमा रहा है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष मालसलामी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा सुमित कुमार उर्फ बौना उर्फ मिस्टो नामक लड़के को पहचानकर मोबाईल के साथ कब्जे में लेकर पुछ-ताछ की गई तथा मोबाईल का अवलोकन किया गया घटना सत्य पाया गया। पुछ-ताछ करने पर सुमित कुमार के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022 में पिस्टल के साथ पकड़ाया था जिसमें एक कट्टा छुपा लिया था जेल से आने के बाद उसी कट्टा को लेकर महाशिवरात्री के जुलूस में लहराये थे तथा विडियो/फोटो बनाये थे। सुमित कुमार के निशानदेही पर ओ०पी० शाह सामुदायिक भवन के पीछे ट्रांसफर्मर के पास से 01 देशी कट्टा और 02 जिन्दा कारतुस बरामद किया गया तथा सुमित कुमार उर्फ बौना उर्फ मिस्टो को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मालसलामी थाना कांड संख्या-111/25 दिनांक-04.03.2025 धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार सुमित कुमार उर्फ बौना उर्फ मिस्टो का अपराधिक इतिहास है।
बरामद
01 देशी पिस्टल
02 जिन्दा कारतुस
01 विभो कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाईल
गिरफ्तारी
01. सुमित कुमार उर्फ बौना उर्फ मिस्टो उम्र 22 वर्ष पिता-संजय प्रसाद पता-भैसानी टोला, थाना-मालसलामी, जिला-पटना
सुमित कुमार उर्फ बौना उर्फ मिस्टो का अपराधिक इतिहास
1. मालसलामी थाना कांड संख्या-168/22, दिनांक-22.03.2022 धारा-399/402/412 भा०द०वि० एवं 25 (1-b)a/26/35 Amrs ACT & 8/20 (b)(ii) (B)NDPS Act
टीम में शामिल
1. पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह
2 स०अ०नि० संजय कुमार
3. परि०पु०अ०नि० अमित कुमार
4. परि०पु०अ०नि० अविनाश कुमार
5. सिपाही/5774 मनोर कुमार
6. सिपाही/3236 संतोष कुमार
7. सिपाही/4748 संतोष कुमार यादव

Post a comment