

पी सी हाई स्कूल पटसा में कबड्डी में अव्वल छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Nov-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (हसनपुर) - प्रखंड के पी सी हाई स्कूल पटसा में बाल उत्सव के अवसर पर कबड्डी का आयोजन किया गया। जिसमें बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग में कक्षा 6 और कक्षा 8 की छात्राओं ने फाइनल मैच जीत कर कप कब्जा जमाया। वहीं कक्षा 3 और 9 की टीम उपविजेता रही । बालक वर्ग में कक्षा 6 तथा 9 के छात्र विजेता बने, वहीं कक्षा 3 और कक्षा 10 उपविजेता बने। विजेता तथा उप विजेता टीम को वार्षिक समारोह के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। छात्र-छात्राओं ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए एक से एक दाव लगाएं और अपनी जीत सुनिश्चित की। नीरज, आदित्य, रिशु, प्रिंस, सावन, आर्यन, अर्णव, सुशांत, सुजीत, तेजस्वी, विक्रम, सुमित, सौरभ, विपिन, सुमन, सत्यम, शुभम, विनायक, निरंजन, रोशन कुमार, आंचल, माधुरी, चंदा, सौम्या, जायसी, स्तुति, प्रगति, रिया, निशा, शांभवी, अनु, खुशी, नेहा, नैंसी आदि छात्र - छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बेशक रामकिशोर राय प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, उदय चंद्र मिश्रा, दयाशंकर, योगा नंद मिश्रा, चंद्रशेखर झा, सुमन चौधरी, नीरज चौधरी,ललन कुमार झा, रवि शंकर, मृत्युंजय कुमार, सुमित कुमार, बाबुल कुमार सिंह, चंदन सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।

Post a comment