प्रशिक्षु डीएसपी ने दो महीने में अपने काम से लोगों का जीता दिल


धमदाहा (पूर्णियां) 


प्रशिक्षु डीएसपी सह धमदाहा थाना अध्यक्ष सीमा देवी के दो महीने का कार्यकाल समाप्त हो गया। अब वह पूर्णिया में सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर अपना योगदान दे रही है। अपने छोटे से कार्यकाल में सीमा देवी ने धमदाहा में बेहतर पुलिसिंग का कर्तव्य निभाया। चाहे ट्रैफिक व्यवस्था हो या फिर नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाया गया अभियान हर मोर्चे पर उनके कार्य की लोगों ने सराहना की।

 ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को काफी हद तक छुटकारा मिला। नशे के सौदागरों के खिलाफ जो अभियान चलाया उससे अनुमंडल के चारों प्रखंडों में नशे के कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया। इसके अलावा देसी विदेशी शराब समेत स्मैक तस्करों के खिलाफ भी शिकंजा कसने में कामयाब रही। इस क्रम में दर्जन भर से ज्यादा बदमाशों की गिरफ्तारी की गई जबकि गांजा, शराब और स्मैक तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा। इस पहल से अपराध की घटना में कमी आई। सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की योजना बनाई गई थी था लेकिन इससे पहले धमदाहा से तबादला हो गया। नशामुक्त समाज की स्थापना को लेकर मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन धमदाहा के इतिहास में पहली बार किया गया जहां बालकों के साथ साथ बालिकाओं ने भी इसमें भाग लिया और नशामुक्त समाज की स्थापना का संकल्प लिया। महिला सशक्तिकरण की दिशा में लड़कियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर  मोटिवेट किया। पारिवारिक विवाद को सुलझाने के साथ दो गरीबों की शादियों भी करवाई। बिना हेलमेट के  बाइक चलानेवाले का फाइन न काटकर बदले में हेलमेट खरीदकर दिया और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। सीमा देवी ने विदाई समारोह में कहा की धमदाहा में दो महीने का कार्यकाल के दौरान यहां के लोगों ने कानून व्यवस्था कायम करने में भरपूर सहयोग दिया। 




सीमा देवी से मिलने आई छात्राएं

  

Related Articles

Post a comment