

बेगुसराय के प्रसिद्ध गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन में ले रहे सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु शिक्षकों दी गई विदाई
- by Raushan Pratyek Media
- 21-May-2025
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगूसराय : गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन में मंगलवार को सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं को विदाई दी गई। इस अवसर पर सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार तथा सहायक प्राध्यापकों ने संयुक्त रूप से किया। प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन के निदेशक सह विधान परिषद सदस्य सर्वेश कुमार ने कहा कि वर्ष 2013 से अब तक हजार से अधिक प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। इनमें से सैकड़ों प्रशिक्षु सरकारी अथवा गैर सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य में लगे हैं। यह कालेज का ग्यारहवां बैच है। उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आगे भी शिक्षा के अलख को जगाए रखें। प्राचार्य डॉ नीरज कुमार ने कालेज में बिताए दिनों की चर्चा करते हुए कहा कि हमें आशा व विश्वास है कि आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे। समारोह को डॉ. अंजली और प्रो. परवेज यूसुफ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. विपिन कुमार थे। मंच संचालन प्रशिक्षु कन्हैया कुमार तथा शालिनी प्रिया ने किया। सहायक प्राध्यापक प्रो अमर कुमार और डॉ अविनाश कुमार ने भी संबोधन किया। कार्यक्रम में सत्र 2024-26 की प्रशिक्षु स्नेहा, साक्षी, फरहा, रूपम, पूजा, शिवम, छोटू, अदिति, प्रिया तथा सत्र 2023-25 की प्रशिक्षु नेहा, पल्लवी, पूजा, मोनू, श्रृष्टि गौतम, विशाल, रुचि, कुमारी ममता, हर्षिता, जयश्री, अजय, मुरारी, पल्लवी, पूजा, नितीश, भारती, दिव्या ने गीत-संगीत नृत्य, मिमिक्री, कविता व भाषण के माध्यम से विदाई समारोह को यादगार बना दिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कामायनी कुमारी ने किया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकगण, कार्यालय कर्मी व सत्र 2023-25 तथा 2024-26 के प्रशिक्षुगण उपस्थित थे।

Post a comment