बेगुसराय में प्राथमिक उपचार के लिए दिया गया प्रशिक्षण


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगुसराय में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चकचनरपत में प्राथमिक उपचार के लिए प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय के सहायक सह फोकल शिक्षक मो फैयाज अहमद ने पहले मौखिक रूप से प्राथमिक उपचार के तरीक़े बताये। प्राथमिक उपचार गोल्डेन आवर कहलाता है। समय रहते किसी भी पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। सभी बच्चों को प्रशिक्षित करते हुए रोल प्ले कराया गया। मरहम पट्टी कर के बच्चों में कौशल विकास पैदा किया गया। साथ ही भाईचारे,बंधुत्व और सहायता के प्रति तत्पर रहने को कहा गया। किसी व्यक्ति का सिर फट गया, तो उसे मरहम पट्टी करके अस्पताल पहुंचाने के तरीक़े बताये गये। हाथ पैर की हड्डी टूटने पर स्केल की मदद से सपोर्ट दे कर अच्छे इलाज हेतु आगे ले जाने के लिए तैयार करने का कौशल बताया गया। कुल मिलाकर महत्वपूर्ण यह है कि किसी भी आपदा के पूर्व और बाद अच्छी तरह तैयार रहा जाए और खुद की तथा दूसरों की जान बचाई जा सके। मौक़े पर विद्यालय प्रधान सुरेश कुमार, ममता कुमारी, मनोहर कुमार, विकास पासवान, कृष्णा कुमार पंडित तथा बाल प्रेरक अंकित कुमार,अंकुश कुमार, प्रियांशु कुमार, कृष्ण कुमार, गुलशन कुमार, अरज कुमार आदि मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment