

जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रगणक और पर्यवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Dec-2022
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
मनसाही में जाति आधारित जनगणना को लेकर शुक्रवार को मनसाही प्रखंड मुख्यालय में दो चरणों में कुल 180 प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को पहले दिन का प्रशिक्षण दिया गया। 23 से 30 दिसंबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में कुल 252 प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को जाति जनगणना को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसमें 184 प्रगणक डोर टू डोर कार्य करेंगे जबकि 34 पर्यवेक्षक उनका मॉनिटरिंग करेंगे। वही 26 प्रगणक एवं 8 पर्यवेक्षक रिजर्व में रखे जाएंगे। मनसाही में डोर टू डोर जाति जनगणना का कार्य 7 जनवरी से शुरू किए जाएंगे। ट्रेनर के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजू कुमारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी गणेश प्रसाद, कनिय अभियंता प्रभाकर कुमार ,बीसीओ अमित कुमार, शिक्षक राकेश कुमार,संजीव कुमार आदि सहयोग कर रहे हैं. जाति जनगणना में जिन कर्मियों को लगाया गया है. उनमें विद्यालय के शिक्षक ,किसान सलाहकार एवं टोला सेवक शामिल हैं।

Post a comment