आपदा से बचाव से संबंधित शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

समस्तीपुर/बिथान :  प्रखंड के बीआरसी केंद्र बिथान में मंगलवार को गैर आवासीय आपदा से बचाव से संबंधित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यालय सुरक्षा से संबंधित व कोविड-19 संक्रमण से एहतियात बरतने के लिए प्रखंडों के पचास शिक्षकों को तीसरे दिन प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार प्रभाकर एवं कुंदन कुमार ने सभी प्रकार के आपदा से बचाव के अलावा कोविड-19 से बचाव से जुड़े मुद्दे पर प्रशिक्षण सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया ताकि शिक्षकों के माध्यम से स्कूल के बच्चो को प्रशिक्षित किया जा सके। मौके पर लेखापाल विकास कुमार,पूर्व बीआरपी गुणानंद प्रसाद,बाल विजय कुमार चिन्टू कुमार समेत कई शिक्षक मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment