दो बाइक सवार बदमाश देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

अश्वनी कुमार प्रत्येक न्यूज 

समस्तीपुर : जिले के मथुरापुर ओपी पुलिस ने रूटीन गस्ती के दौरान बुधवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों को एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक होंडा शाइन और एक पल्सर बाइक व दो मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के धरमपुर निवासी कन्हैया कुमार और विकास कुमार के रूप में हुई है। इसको लेकर गुरुवार को मथुरापुर ओपी में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी ने बताया कि स्ट्रिक्ट सिक्योरिटी प्लान के तहत पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे हैं एंटी क्राइम व्हीकल चेकिंग अभियान के दौरान नागरबस्ती के तरफ से आ रहे दो बाइक पर सवार दो बदमाश पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस के द्वारा पीछा करके सारी स्थित काली स्थान के पास गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि बदमाशों को खदेड़कर पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किए जाने को लेकर अनुशंसा की जाएगी। मौके पर मथुरापुर ओपी अध्यक्ष मो० खुशबुद्दीन व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment