

बागमती नदी में नहाने के दौरान दो बच्चे डूबे : खोजबीन जारी
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Oct-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफरपुर : बागमती में नहाने के दौरान दो बच्चे डूब गए. दोनो खोजबीन जारी है. वही नदी में डूबने की सूचना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ उमर पड़ी, इधर सूचना के बाद बेनीबाद पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन में लगी है.
बता दें की मामला मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र के बेनीबाद की बताई जा रही है, जहा बेनीबाद हाट के समीप नहाने के दौरान बागमती नदी में दो बच्चे गहरे पानी में जाने से डूब गया. घटना के बाद मौके पर हरकमप मचा हुआ है, इधर दोनो बच्चे की खोजबीन जारी है. जानकारी के अनुसार एक बच्चा स्थानीय बताया जा रहा है जबकि दूसरा उसकी का रिश्तेदार. इधर स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस खोजबीन करवा रही है.
बेनीबाद थाना प्रभारी कुमार अभिषेक ने बताया की सूचना मिली है की दो बच्चे बागमती नदी में नहाने के दौरान डूब गए है, तत्काल स्थानीय लोगो की मदद से खोजबीन की जा रही है. आगे जानकारी दी गई. पुलिस खोजबीन में लगी है.

Post a comment