अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के दो दिवसीय आपणी धरोहर कार्यक्रम संपन्न



नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, कलकत्ता द्वारा नये कार्यक्रमों के साथ राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति पर आधारित राष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन किया गया। जो दो दिवसीय महोत्सव में  पूरे देश से लगभग 250 प्रतिनिधियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। दोनों दिन सुबह से शाम तक राजस्थानी भाषा, साहित्य और संस्कृति की चुनौतियों, समस्याओं और चिंताओं पर विभिन्न सेमिनार हुए। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता पद्मश्री प्रहलाद राय अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि हमें अपने दैनिक व्यवहार में राजस्थानी लोगों से राजस्थानी भाषा में बातचीत करनी चाहिए। जब हर भाषा के लोग अपनी भाषा की उपेक्षा नहीं करते तो हम क्यों करें ।  कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़ ने की। उद्घाटन सत्र में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद शाह, अनिल जाजोदिया , रवि अग्रवाल और कार्यक्रम के सूत्रधार सह बखरी शाखा के निवर्तमान सचिव गौरव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया और अपना विचार रखक। कार्यक्रम की संयोजिका अनुराधा खेतान, आतिथ्य प्रतिनिधि पंकज राठी एवं प्रांतीय अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने किया कार्यक्रम के समन्वयक मुकेश खेतान ने उद्घाटन सत्र का संचालन किया। पहले दिन के विभिन्न सत्रों में कठपुतली कला का सजीव प्रदर्शन, म्हारी सांठी या म्हारी कलम में मंच के सदस्यों द्वारा स्वरचित रचना पठन, कथाकार विजयदान देथा की कहानी कंजूस सेठ पर नाटक मंचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में बिहार प्रांत के 25 सदस्यों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह में बिहार के ग्रामीण शाखा के सदस्य के द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम उद्घाटन करना पूरे प्रांत के लिए सम्मान की बात है। मारवाड़ी कहावतों और मुहावरों की दुनिया विषय पर आयोजित सत्र में प्रसिद्ध साहित्यकार राजेंद्र केडिया ने कहा कि कहावतों के प्रयोग से भाषा में लालित्य आता है। जो बात 40 शब्दोंभी  में कही जा सकती है, वह कहावत चार शब्दों में कह सकती है। कहावतों का लोक बड़ा मस्त है। हर जाति, पेशे, प्राणी, जानवर में ऐसी कहावतें हैं जो जीवन की सच्चाई को चंद शब्दों में व्यक्त कर देती हैं।

  

Related Articles

Post a comment