बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम





पटना। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारियों के क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार श्री विनोद सिंह गुंजियाल के मार्गदर्शन में सहायक निर्वाची पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड), पटना, दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना तथा राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, शेखपुरा, पटना में हुआ। 


प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को नामांकन, संवीक्षा, अभ्यर्थिता वापसी, प्रतीक आवंटन, आदर्श आचार संहिता, भेद्यता मानचित्र , ईवीएम-वीवीपैट, पेड़ न्यूज, एमसीएमसी, निर्वाचन व्यय, पोस्टल बैलेट, मीडिया, मतदान दल एवं मतदान दिवस की व्यवस्था, आईटी ऐप्लिकेशन्स, मतगणना, एवं स्वीप आदि से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों के द्वारा विस्तृत मार्गदर्शन किया गया। 


अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच के द्वारा सभी प्रशिक्षण स्थलों का दौरा किया गया। उन्होंने सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण निदेश दिए। 


प्रशिक्षण के दौरान श्री अशोक प्रियदर्शी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, श्री मनोज कुमार सिंह, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, श्री रत्नांबर निलय, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार राय, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, श्री देवव्रत मिश्र , उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, श्री अविनाश चन्द्र, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, श्री विजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री धीरज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा श्रीमती प्रियदर्शी पाल, अवर निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों को बताया गया कि इन विषयों का गहन अध्ययन और व्यावहारिक क्रियान्वयन ही आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने में सहायक होगा।


कार्यक्रम के उपरांत प्रतिभागियों ने निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने हेतु प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को व्यवहार में लागू करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

  

Related Articles

Post a comment