

गलगलिया थाना परिसर के समीप से शराब लेकर जा रहे दो युवक गिरफ़्तार,पैरवी की लग गई लंबी कतार पुलिस ने भेजा जेल।
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Mar-2023
- Views
शशि कोशी रोक्का/ किशनगंज
किशनगंज:-ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 750 एम,एल,विदेशी शराब के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार।गलगलिया थाना अध्यक्ष खुशबू कुमारी एएसआई मो.शाहनवाज ख़ान एवं अन्य पुलिस जवान थाना परिसर के बाहर प्रतिदिन के तरहां वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे।तब ही गलगलिया के तरफ़ से आ रहे बंगाल नम्बर होंडा लम्बो मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB74.AP.9782 को रोककर जांच किया गया।तों वाहन चला रहे (01)सौरव गुप्ता, (उम्र 24) पिता ओम प्रकाश गुप्ता,गलगलिया थाना वार्ड नंबर 05 निवासी एवं (02) मनीष कुमार (उम्र 22) पिता रामनारायण सहनी,वार्ड नंबर 06 दोनों साकिन गलगलिया गिरफ्तार किया गया।पुलिस सूत्रों ने बताया सौरव गुप्ता मोटरसाइकिल चला रहे थे। सौरव गुप्ता अपने जैकिट पॉकेट में 750 एम.एल.विदेशी शराब छिपकर रखा था,शराब का सप्लाई देने ठाकुरगंज के तरफ जा रहे थे।जबकि मनीष कुमार उसके साथ पीछे मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ था।शराब के साथ गिरफ्तार दोनों युवकों के रिश्तेदारों को जब गिरफ्तारी की जानकारी मिली तो गलगलिया थाना परिसर में पैरवी भी करने वालों की लाइन लग गई थी,थाना परिसर में आधी रात तक पैरवी करने वाले की जमावड़ा लगा रहा है।मगर पुलिसकर्मियों ने अपनी ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए किसी की भी न सुनी उक्त दोनों युवकों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत मेडिकल जांच के उपरांत में जेल भेज दिया गया।वहीं दूसरी और पुलिस ने शराब पीने के आरोप में भी इमरान खान ठाकुरगंज निवासी युवक को गलगलिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Post a comment