बेगुसराय में यूको बैंक ने वित्तीय समावेशन शिविर का किया आयोजन


 नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगुसराय में यूको बैंक अंचल कार्यालय ने स्थानीय दिनकर कला भवन में एक वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि रंजीत सिंह, महाप्रबंधक, वित्तीय समावेशन और सरकारी व्यवसाय विभाग , यूको बैंक, प्रधान कार्यालय, कोलकाता

इस शिविर में सुमन, उप अंचल प्रमुख,स्तुति कुमारी, मुख्य प्रबंधक, मोती कुमार साह, अग्रणी जिला प्रबंधक, रेखा कुमारी, डीडीएम नाबार्ड, पंकज कुमार ,जीएम, डीआईसी के साथ ही सैकड़ो श्रोता जिनमें ग्राहक और बैंक मित्र उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप जलाकर की गई । सुमन कुमारी , उप अंचल प्रमुख ने सभी का स्वागत सम्बोधन किया और वित्तीय समावेशन में यूको बैंक की शाखाओं और बैंक मित्रों के प्रदर्शन को लोगों के समक्ष रखा और वित्तीय समावेशन के अंतर्गत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं तथा बैंकिंग सेवाओं  को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का संकल्प दुहराया । रेखा कुमारी, डीडीएम नाबार्ड ने अपने भाषण में वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में यूको बैंक द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की और इसे जारी रखने को कहा । मोती कुमार साह, अग्रणी जिला प्रबंधक ने वित्तीय समावेशन के अंतर्गत भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं यथा अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में लोगों बताया कि वे इन योजनाओं में मात्र 436 और 20 रुपये सलाना देकर 2 लाख का बीमा करवा सकते हैं । महाप्रबंधक रंजीत सिंह ने सम्बोधित करते हुए बताया कि यूको बैंक समाज के अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सेवा पहुँचाने के लिए कृत संकल्पित है । जहाँ जहाँ बैंक की शाखाएं नहीं है, वहां बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर बैंक मित्रों की सहायता से बैंकिंग सेवा पहुंचा रहा है । इन सभी ग्राहक सेवा केंद्रों पर भारत सरकार की जनसुरक्षा योजनाओं यथा  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का लाभ लिया जा सकता है।  436 और 20 रुपये खर्च कर 2 -2 लाख रुपये के जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा का लाभ लिया जा सकता है । हमारे बैंक की सभी शाखाएँ और बैंक मित्र लोगों को ये सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित हैं । कार्यक्रम में आगे पिछले वित्तीय वर्ष में वित्तीय समावेशन के कार्यान्वित करने में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली शाखाओं और बैंक मित्रों को प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। स्तुति कुमारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम  का समापन किया गया । इधर अन्य कार्यक्रम मे रघुनाथपुर कड़ारी में एक वित्तीय समावेशन कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसमें भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधियों तथा शिक्षाविदों की उपस्थिति रही ।  रंजीत सिंह ने इस कैम्प में लोगों को जनसुरक्षा योजना के फायदे के बारे में लोगों को बताया तथा ग्रामीणों से अपील किया कि वे सरकार की इन योजनाओं से अवश्य जुड़ें ।

  

Related Articles

Post a comment