

अनियंत्रित पिकअप ने कई वाहन में मारी टक्कर : दो घायल
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Jul-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में आए दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलता है, ताजा मामला जिले के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के सियारी पुल के समीप की है. जहा एक तेज रफ्तार पिकअप ने पहले माल वाहक ऑटो में टक्कर मारी उसके बाद बाइक सवार को टक्कर मरते हुए भाग निकला. इस दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको स्थानीय पीएचसी में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. बताया गया की पिकअप की टक्कर से माल वाहक ऑटो भी सरक किनारे जा पलटा और बाइक सवार को भी काफी क्षति हुई है. जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान मो. नादिन (25) और सजुद्दीन(18) के रूप में हुई है.
इधर मामले में बेनीबाद ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया की तेज रफ्तार पिकअप पहले ऑटो में टक्कर मारी उसके बाद बाइक को टक्कर मारते हुए भाग निकला, इस घटना दो लोग घायल हो गए है जिनको इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गाय. पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है.

Post a comment