

अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में हुआ सम्मान समारोह सह काव्यगोष्ठी का आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Aug-2023
- Views
सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब में एक समारोह का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय साहित्य परिषद बिहार की सीतामढ़ी इकाई के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र झा आजाद व संचालन जिला संगठन मंत्री वाल्मीकि कुमार ने की। इस अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए पूर्व सैनिक संघ सीतामढ़ी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार व उपाध्यक्ष अशोक कुमार को तिरंगा अंगवस्त्र व सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। वहीं जिले के चर्चित योगगुरु आलोक कुमार सिंह को सनातन प्राचीन योग के प्रचार - प्रसार में सराहनीय योगदान के लिए तिरंगा अंगवस्त्र व सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही जिले की पत्रकारिता में सराहनीय योगदान के लिए वरीय पत्रकार रामशंकर शास्त्री, अवध बिहारी उपाध्याय, प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश रंजन, सचिव आदित्यानंद आर्य उर्फ गौरव श्रीवास्तव, अविनाश कुमार, हिमांशु झा व साहित्य के क्षेत्र में विनय कुमार चौधरी व संगठन सदस्य सौम्य कुमार को तिरंगा अंगवस्त्र व सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक रंजन कुमार व अशोक कुमार, साहित्यकार विनय कुमार चौधरी, जितेंद्र झा आजाद व वाल्मीकि कुमार ने काव्यपाठ कर जोरदार तालिया बटोरी। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश रंजन व सचिव आदित्यानंद आर्य ने एक बेहतर आयोजन प्रेस क्लब सभागार में करने का सुझाव दिया। साथ ही हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। संगठन मंत्री वाल्मीकि कुमार ने प्रेस क्लब अध्यक्ष व सचिव के प्रति आभार व्यक्त किया। धन्यवाद ज्ञापन वरीय पत्रकार रामशंकर शास्त्री ने किया।

Post a comment