प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गांवों में आयुषमान कार्ड बनाने को लगाया गया कैंप ।


मुकेश कुमार  की रिपोर्ट


समस्तीपुर (बिथान)  - बिथान प्रखंड में आयुषमान कार्ड बनाने के लिए लाभुक सजग हो गए हैं । बताते चलें कि प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बिथान प्रखंड के 13 पंचायतों के सभी गांवों में आयुषमान भारत गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है । प्रखंड आपूर्ति कार्यालय के द्वारा जनवितरण प्रणाली के दुकानों की सूची जारी किया गया था।  जिनके यहां आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड बनाया जाना था। सूचीबद्ध जनवितरण प्रणाली के यहां उस ग्राम पंचायत के डाटा ऑपरेटर एवम कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक के द्वारा कार्ड बनवाया गया है। डाटा ऑपरेटर अम्बिका कुमारी, विकास कुमार , सुमन कुमार  हैं। इस कार्य हेतु अपने अपने पंचायत में पंचायत सचिव मो० इरफान अंसारी, राकेश कुमार  इमरान अली, रोहित कुमार भी सहयोग कर रहे हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० कुमुद कुमार सिंह के अपने अधीनस्थ कर्मचारियों तथा सभी आशा कार्यकर्ता के द्वारा भी कार्ड बनवाने में सहयोग किया गया है।  जीविका के बी पी एम हेमन्त कुमार सभी केडर को आदेशित कर चुके थे कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में जिविका के सीएम का अहम भूमिका निभाने का काम होना अनिवार्य है ए सी कुंतल कुमार ने बताया कि आज वर्षा होने के बाद भी लगभग एक हजार आयुष्माण भारत गोल्डेन कार्ड बनवाया गया ।

  

Related Articles

Post a comment