

सनातन का विरोध करने वालो पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह : इंडी गठबंधन को बताया घमंडिया गठबंधन
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Jan-2024
- Views
मुजफ्फरपुर ब्यूरो/रुपेश कुमार
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में सनातन का विरोध करने वालो पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह. कहा कांग्रेस, लालू प्रसाद और नीतीश कुमार मुह पर जाबी लगाकर रखे. इंडी गठबंधन को बताया घमंडिया गठबंधन.
केंद्रीय ग्रामीण विकाश मंत्री गिरिराज सिंह मुजफ्फरपुर के सरैया पहुचे।इस दौरान गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा..शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कहा कहा जब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव खुद राम मंदिर पर सवाल खड़ा कर रहे हैं तो उनके मंत्री बोलेंगे न.उन्होंने कहा कि चुनाव के समय आएगा तो ये सनातन हिन्दू तेजस्वी यादव का बटन दबाकर जुबान बंद कर देगी।गिरिराज ने कहा तेजस्वी यादव बिहार में अस्पताल बनाएंगे मंदिर काहे के बनाएंगे,उनके मंत्री कह रहे हैं गुलामी का प्रतीक है छी छी डूबकर मर जाना चाहिए।उन्होंने कहा एक सुनियोजित साजिश के तहत देश मे कुछ नेता माहौल को बिगाड़ने के लिए लगातार विवादित बयान दे रहे हैं।हिंदुओ और सनातन को अपमानित करना इंडिया गठबंधन का मुख्य एजेंडा बन गया है।उसने सोच लिया है हिंदुओ को अपमानित करना सनातन को अपमानित करना है।देश की जनता सब देख रही है।सभी गठबंधन को भुगतना पड़ेगा।उन्होंने कहा आने वाले दिनों में हम तलवार लेकर नही विरोध करते।देश की जनता ऐसी ताकतों को आगामी लोकसभा चुनाव में करारा जबाब देगी।मंत्री गिरिराज सिंह सरैया प्रखंड के गोपी धनवत गाँव मे भारत विकसित यात्रा के दौरान पहुचे थे.

Post a comment