बेगुसराय जिले की टॉप टेन शराब तस्करों की सूची में दूसरे नंबर शातिर कुख्यात शराब माफिया विशाल कुमार को किया गिरफ्तार, 15 अपराधिक मामलें है इसपे दर्ज। सूची में शामिल नंबर 1 पर भाई कुणाल पहले ही जा चूका है जेल।

प्रशान्त कुमार/ नेहा कुमारी


 बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब की खेप को पुलिस ने चक्की टोल बहियार से एन०एच० की तरफ जा रही वाहन को पुलिस की त्वरित कार्रवाई करते हुए लाखो ओ०पी० की टीम ने एक पिकअप पर लदा 123 कार्टून विदेशी कार्टून शराब  जप्त किया है। घटनास्थल के पास से शराब लदे पिकअप गाड़ी के चालक, कुख्यात शराब माफिया कुणाल कुमार के साथ 2 मोटरसाईकिल 5 माबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया जिसमें शराब माफिया विशाल कुमार पुलिस को चकमा देकर भाग गया था उसे पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार के द्वारा गठित टीम लगतार शराब माफिया विशाल कुमार पर निगरानी रखी जा रही थी। इस दौरान 25 25 अप्रैल को रात्री गुप्त सूचना मिली कि शराब माफिया विशाल कुमार शराब की बड़ी खेप लाने के लिए निकला है जिसे पुलिस टीम के  एन0एच0-31 के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कुख्यात शराब माफिया विशाल कुमार पर अवैध शराब से संबंधित कुल 15 मामलें दर्ज है।

  

Related Articles

Post a comment