

बरारी के सुखासन उत्क्रमीत उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला।
- by Pawan kumar
- 13-Nov-2022
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत शिक्षा का हाल बेहाल. सूखासन पंचायत के उमावि गीदड़माड़ी में शिक्षकों की मनमानी से त्रस्त बच्चों के अविभावकों ने शनिवार को विद्यालय में ताला लगाकर हंगामा किया. स्थानीय शिक्षकों की मनमानी एवं विद्यालय शिक्षा समिति के अधिकारों का हनन करना आदि के विरोध में जमकर हंगामा करते रहे. प्रधानाध्यापक काशीनाथ सिंह ने मामला शांत कराने की कोशिश की लेकिन कोई मानने को तैयार नही हुए. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष दिलिप यादव. सचिव हबीबा खातुन. रानी देवी. रीजू देवी. रूबी खातुन. सिलेवी खातुन. रौशन आरा आदि में कुछ उपस्थति सदस्यों ने शिक्षा समिति के अवमानना का आरोप शिक्षकों पर लगाया. वहीं आक्रोशित ग्रामीण मंजूर आलम. मो० नसीम. मुख्तार. अजहर अलि. शहादत. अशफाक. जमीर. राना. गयासुद्दीन. शमीम. मोजीबुर्र रहमान. सलाउद्दी. कौशर आलम. गुलजार. मंसूर . हुमायुं. समीर. तारिक. सज्जाद. तोकीर सहित ग्रामीण एवं अविभावकों आदि के साथ प्रधानाधापक की बैठक हुई जिसमें आरोप लगाया कि शिक्षक समय पर नही आते हैं. बिना छुट्टी लिये मनमानी करते हैं. बच्चों का भविष्य की इन्हे चिंता नही. विद्यालय का नाईट गार्ड कभी ड्यूटी नही करता. स्मार्ट क्लाश बंद रहता ह्रै. मध्यान्ह भोजन मीनू के मुताविक नही दिया जाता. शिक्षक समय पर नही आते. ऐसे भी शिक्षक हैं जो कुछ नही जानते आदि आरोपों से भर आक्रोश जताया. प्रधानाध्यापक ने सभी को आश्वस्त किया कि जो कमी ह्रै शिक्षा समिति एवं गणमाण्य ग्रामीण के सहयोग से पूरा किया जायेगा. यह भी निर्णय लिया गया कि शिक्षा समिति एवं बुद्धिजीवि द्वारा समय समय पर विद्यालय व्यवस्था का निरिक्षण किया जायेगा ।।

Post a comment